अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर पलटी, दो की मौत | #NayaSaberaNetwork

बिपुल सिंह
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र बरौली ग्राम पंचायत ईंट लदी ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक किशोरी सहित एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी त्रिभुवन को प्रधानमंत्री आवास मिला था जहां उन्होंने निर्माण कार्य करवाने के लिए ईंट भट्ठे से ईंट मगवाये थे। उसी ईंट लदा ट्रैक्टर पर त्रिभुवन के घर के कुछ लोग बैठकर जा रहे थे जहां बरौली कुटी के समीप बलुई मिट्टी से बनाये गये सड़क खिसकने से ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जहां ट्रैक्टर चालक प्रमोद सिंह 50 वर्ष और आकांक्षा 12 वर्ष की मौत हो गई जबकि विकास मांझी और अखिलेश ट्रैक्टर के नीचे दबकर घायल हो गये। दोनों लोगों को जेसीबी मशीन द्वारा बाहर निकाला गया।

*Advt : रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूं वाले) | के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर उ.प्र.*
Advt.

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments