लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान | #NayaSaberaNetwork

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। डिहिया गांव के टड़िया दलित बस्ती में लो वोल्टेज सप्लाई के चलते ग्रामीण परेशान चल रहे है। आरोप है कि बिजली का यह हाल महीनों से चला आ रहा है।

आरोप हैं कि यहां लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक कनेक्शन हो जाने के कारण लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है। जिससे ग्रामीणों को तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने के लिए अधिशासी अभियंता और जिलाधिकारी जौनपुर को कई बार प्रार्थना पत्र देकर क्षमता बढ़ाने की मांग कर चुके है। बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव के महेंद्र, शकुंतला, बुद्धू, गीता देवी, बदामा देवी, विनोद, समारू राम, अभिनंदन, छोटई, शारदा देवी, रमेश, नेब्बूलाल, शिजोर, रामआसरे, अमरावती आदि ने आक्रोश जाहिर किया है।

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.

*विज्ञापन : अपनों के साथ बांटें खुशियां, उन्हें खिलाएं उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 Wazidpur Tiraha Jaunpur*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments