14 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा
जौनपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर फार्मासिस्टों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन की मांग है कि फार्मेसिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मेसिस्ट को पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप अना समकक्षीय व तकनीकी डिप्लोमाधारी पद धारको की भांति ग्रेड पे रू० किया जाय प्रदेश में कार्यरत समकक्षीय पदों के आधार पर चीफ फार्मेसिस्ट को वैतनमान 15600-39100 ग्रेड पे 5400 रुपए का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाये, इसी क्रम में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को पेड पे 6600 रुपए का स्थापन्न वेतनगान् विशेष कार्यधिकारी फारौसी को ग्रेड पे 7600 रुपए का स्थापन्न वेतनमान तथा संयुक्त निदेशक फार्मती को ग्रेड पे 8700 रुपए का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए।
जौनपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर फार्मासिस्टों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन की मांग है कि फार्मेसिस्ट संवर्ग में अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मेसिस्ट को पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप अना समकक्षीय व तकनीकी डिप्लोमाधारी पद धारको की भांति ग्रेड पे रू० किया जाय प्रदेश में कार्यरत समकक्षीय पदों के आधार पर चीफ फार्मेसिस्ट को वैतनमान 15600-39100 ग्रेड पे 5400 रुपए का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाये, इसी क्रम में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को पेड पे 6600 रुपए का स्थापन्न वेतनगान् विशेष कार्यधिकारी फारौसी को ग्रेड पे 7600 रुपए का स्थापन्न वेतनमान तथा संयुक्त निदेशक फार्मती को ग्रेड पे 8700 रुपए का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए।
0 Comments