​Jaunpur : कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग
जौनपुर।
गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और उनकी सार्वजनिक माफी मांगने की मांग को लेकर जिला, शहर कांग्रेस एवं सभी फ्रंटल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी संयुक्त रूप से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं, जो हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। इस अवसर पर राकेश उपाध्याय, राकेश सिंह, सत्यवीर सिंह, संदीप सोनकर, रेखा सिंह, उस्मान अली, गौरव सिंह, अमन सिन्हा, जयमंगल यादव, विनय तिवारी, अजय सोनकर, निलेश सिंह, राजीव निषाद, संजय माली, सुभाष मौर्य, नेसार इलाही, शशांक राय, राजकुमार गुप्ता, विजय प्रजापति, अमित मिश्रा, बबलू गुप्ता, शाद खान, रत्नेश यादव, दर्शन ऋषि, राजकुमार निषाद, अतुल शुक्ला, देवांश द्विवेदी, आजम जैदी, शशांक तिवारी, प्रवीण सिंह, गुलाब सिंह, अमीश श्रीवास्तव, रोहित पांडेय, सूरज, इक़बाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments