शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में बेस्टी एजु.एंड चैरि. ट्रस्ट के द्वारा हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई।  शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.)-दोहा-कतर के तत्वाधान में शुक्रवार दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को ठाणे,मुंबई-महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध कवि, ‌पत्रकार विनय शर्मा दीप के आयोजन में एवं संस्था के राष्ट्रीय महासचिव, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा मिंटू के संयोजन में भव्य अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अफ़साना सैय्यद ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनील यादव उपस्थित थे।सुप्रसिद्ध कवियत्री आभा चौहान मंच का संचालन इन चंद पंक्तियों से की ---
कल ना बदला था जो आज बदलेगा।
वक्त हर दिन अपना मिजाज बदलेगा।।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती,मां दुर्गा के गीतों से जौनपुर (उ.प्र.) के देवी भक्त,गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा दीप ने अपने सुमधुर कंठों से की।
स्वर्ग की देवी,अवनि चली है।
करने सबको विभोर,जोड़ नहीं मइया के।       मन में भयो हिलोर,जोड़ नहीं मइया के।।

तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आगाज बैजनाथ शर्मा मिंटू ने अपनी चंद लाइनों से की----
देश के दुश्मन सबके दुश्मन इनसे यारी ठीक नहीं|
इनसे हाथ मिलाने वालो यह गद्दारी ठीक नहीं|
मंदिर-मस्ज़िद-धर्मो-मज़हब रक्षित औ महफूज़ हैं फिर,
इनकी खातिर गोलीबारी-तेग-कटारी ठीक नहीं|

इसी कड़ी में कवि सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार राम बहादुर अधीर पिण्डवी (लखनऊ) ने अपनी सुमधुर आवाज से देवी गीत की प्रस्तुति की---
अबकी नवरात्रा में मैया मेरे घर आ जाना।
गुड़हल का फूल मंगा गजरा बनाऊंगी।
लाल बिंदी चूड़ी लाल ओढ़नी चढ़ाऊंगी।।
उक्त अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में आमंत्रित कुछ कवियों ने अपनी-अपनी विधाओं से देश की एकता,अखंडता को समर्पित संदेश रूपी काव्य की प्रस्तुति दी तो कुछ ने नवरात्रि पर देवी गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। देश के कोने कोने से उपस्थित साहित्यकारों में सुप्रसिद्ध कवियत्री शीला वर्मा मीरा-लखनऊ,अर्जुन कुमार ठाकुर- भोजपुर बिहार,उमेश श्रीवास सरल- छत्तीसगढ़,ईश्वर लाल मौर्य अबोध- गुजरात,आर पी ठाकुर_लखनऊ, श्रीमती पुष्पलता भार्गव-महासमुंद, छत्तीसगढ़,एडवोकेट जय सिंह मान- दिल्ली,तुलेश्वर कुमार सेन-छत्तीसगढ़, प्रेम कुमार मुफलिस-देवरिया,अनिल कुमार राही (राष्ट्रीय अध्यक्ष-राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ,मुंबई),रामप्यारे सिंह रघुवंशी (अध्यक्ष-भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे महाराष्ट्र),डॉक्टर वफा सुल्तानपुरी -मुंबई एवं डॉक्टर प्रमोद पल्लवित-मुंबई,महाराष्ट्र आदि प्रमुख रूप से विद्यमान थे।अंत में विनय शर्मा दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को उपस्थिति हेतु धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी उपस्थित साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन के समापन की घोषणा की।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BsUvk2


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments