हज़रत मोहम्मद साहब एक ईश्वरवाद के संदेशवाहक थे-शव्वाल | #NayaSaberaNetwork

हज़रत मोहम्मद साहब एक ईश्वरवाद के संदेशवाहक थे-शव्वाल | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क 
अटाला मस्जिद में हुआ जलसे का आयोजन
जौनपुर। शाही अटाला मस्जिद में कमेटी की तरफ से एक जलसे का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी 13 रबी उल अव्वल पर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पेश इमाम क़ारी शब्बीर ने कलाम पाक से किया। जिसके बाद नातो मंकबत नबी की शान में पेश किया गया। जलसे को खेताब करते हुए उलमा माशाईख बोर्ड के जिलाध्यक्ष हज़रत मौलाना शववाल अहमद अशरफी ने कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म 12 रबी उल अव्वल इस्लामी महीने के अनुसार 29 अगस्त 570 ईसवी में अरब के मक्का शहर में हुआ था। पैगंबरों के सिलसिले में यह इस्लाम के आखरी पैगंबर थे। जिस तरीके से आदम से लेकर मूसा अस इब्रााहिम अस ने एक ईऽार वाद की बात कही, उसी तरह से यह भी उसी एक ईऽारवाद के संदेशवाहक थे। इन्होंने अरब में इस्लाम का फिर से प्रचार किया और उसको पुनर्जीवित किया। इनके आने से पहले अरब में ही नहीं, अपितु पूरे जगत में तमाम बुराइयां व्याप्त थी। लोग एक ईऽार को छोड़कर मूर्ति पूजक हो गए थे और कई ईऽार को मानने लगे थे। इसके साथ ही शराब पीना आम हो गया था। लड़कियों को पैदा होते ही जिंदा दफन कर दिया जाता था। इस तरीके से समाज में कई बुराइयां व्याप्त हो चुकी थीं। उन बुराइयों के खिलाफ उन्होंने एक आंदोलन चलाया और समाज में एक समाज सुधारक के रूप में कार्य किया। आज पूरी दुनिया में लोग उनके बताए रास्ते पर चलते हैं। उनके ऊपर इस्लाम का आखिरी ग्रंथ कुरान शरीफ अवतरित हुआ। 62 वर्ष की अवस्था में इस्लामी 12 रबी उल अव्वल के दिन ही 8 जून 632 ईसवी को हजरत मोहम्मद का मदीना में निर्वाण हुआ। हज़रत मौलाना कयामुद्दीन ने दुआखानी करके अल्लाह के बारगाह मे मुल्क में अमन, शांति, भाईचारगी, दुख, मुसीबत, बलाओ से हिफाज़त, कोरोना जैसी महामारी के खात्मे को लेकर दुआ की। इस मौके पर मरकजी सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हफ़ीज़ शाह, शाही अटाला मस्जिद के सेक्रेटरी मास्टर खालिद, ज्वॉइन्ट सेक्रेटरी नफीस अहमद, मरकजी सीरत कमेटी के नायब सदर शकील मंसूरी, वैस क़ादरी, फहद अंसारी, हाजी वसीम अहमद, जावेद अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZbFKDH


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments