नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। विश्वकर्मा समाज के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इंदिरा चौक पर धरना प्रद शर््ान करते हुए आस्था पर चोट पहंुचाने के बाबत बिहार प्रान्त के बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कारवाही की मांग की है। गौरतलब हो कि विश्वकर्मा चैरिटेबल के अध्यक्ष राजेश वि·ाकर्मा ने आरोप लगाया है कि 17 सितम्बर को भगवान वि·ाकर्मा के पूजा के अवसर पर विधायक ने वि·ाकर्मा समाज की आस्था के प्रतीक भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के साथ खिलवाड़ करते हुए वि·ाकर्मा की प्रतिमा के ऊपर मोदी का चेहरा लगाकर विश्वकर्मा भगवान के साथ साथ विश्वकर्मा समाज की आस्था एवं सम्मान को चोट पहंुचाया है। लोगों ने मांग की है कि दोषी विधायक पर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए। इस अवसर पर अजीत वि·ाकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, ओम नारायण, राजा, आशीष, लल्लू वि·ाकर्मा, पंकज, छोटू, सुशील, रवि, नितिन सहित आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39jQ2Ur
from NayaSabera.com
0 Comments