नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। जनपद की सीमा से सटे आजमगढ़ जनपद के खानजहांपुर गाँव में सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गम्भीर रूप से झुलस गया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जितेन्द्र प्रसाद (38) पुत्र राम बचन अपने साथी बैजनाथ (32) के साथ मवेशियों को चराने के लिए खेत में ले गए थे। इस बीच बरसात के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों झुलस गए। परिजन उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाए। जहां चिकित्सक ने जीतेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। बैजनाथ को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EyPOHk
from NayaSabera.com
0 Comments