नया सबेरा नेटवर्क
देश के युवा को खुद बनाना होगा रास्ता
जौनपुर। एक पुरानी कहावत वर्तमान राजनीतिज्ञों पर पूरी तरह फिट बैठती है, वो ये है कि आइना लेकर निकला तो कोई नज़र नहीं आया और मुखौटा लाया तो भीड़ लग गई। दरअसल सत्ता हो या विपक्ष, सभी जब घर से निकलते हैं तो खुद को वहीं छोड़ मुखौटा लगाकर झूठ को सच का अमलीजामा पहनकर आमजन को भ्रमित करते हैं। किसी को देश और यहां के आमजन के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं। यह बात समाजवादी चिंतक वशिष्ठ नारायण सिंह ने कही। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के करीबी रहे वशिष्ठ नारायण सिंह हमेशा सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक मंचों से बेलाग बोलते रहे। छात्र जीवन से ही ये चन्द्रशेखर को आदशर््ा मानते रहे। यही कारण है कि चन्द्रशेखर ने एक पत्र में अपने आखिरी दिनों में जिक्र किया की मैं चुप रहा और वशिष्ठ वही बोलते दिख रहे जो मेरी चाहत रही। यानी वही बोलना चाहता था लेकिन स्वास्थ्य ने बंदिश लगा रखी थी। श्री सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज़ ही नहीं, बल्कि दशकों से स्वस्थ राजनीति का क्षरण होता जा रहा है। राजनीतिज्ञों की भाषा बनावटी है। वोट के लिए हर दल आमजन और खासकर युवाओं का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। रोजगार और महंगाई तो बहाना हैं। यही कारण है कि वि·ा मे सबसे अधिक युवाओं वाला हमारा देश बूढा नज़र आने लगा है। युवा पीढ़ी दलों का झंडा-डंडा लेकर जातिगत आधार पर नारे लगाकर अपनी ऊर्जा खपा रही है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि युवा खुद आगे आकर अपना और देश का भविष्य सवांरे, अन्यथा देश के साथ युवा भी असमय बूढा हो जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XM7m1U
from NayaSabera.com
0 Comments