साहित्य वाचस्पति क्षेम ने जौनपुर की मिट्टी को गौरवान्वित कियाः हरिशंकर | #NayaSaberaNetwork

साहित्य वाचस्पति क्षेम ने जौनपुर की मिट्टी को गौरवान्वित कियाः हरिशंकर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डा. क्षेम का जनपद की मिट्टी से रहा है लगावः ज्ञान प्रकाश सिंह
प्रतिमा लगने से उत्पन्न होगा साहित्य के प्रति लगावः मनीष वर्मा
जौनपुर। साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम ने जौनपुर की मिट्टी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने साहित्य जगत में जनपद को ख्याति दिलायी। उक्त उद्गार महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने शेषपुरा में स्थित क्षेम उपवन में डा. क्षेम की 99वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा के अनावरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से क्षेम उपवन को अत्यंत सुंदर बनाने का अनुरोध किया, ताकि लखनऊ, प्रयागराज, कुशीनगर जैसे दूरस्थ जनपदों के लोग इसे देखने आये। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि वे क्षेम उपवन को सुंदरीकरण हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि डा. क्षेम का हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान रहा किन्तु उनके योगदान का सही मूल्यांकन आज तक नहीं हो सका। लखनऊ से पधारे पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि डा. क्षेम जौनपुर जनपद ही नहीं, अपितु पूरे उत्तर प्रदेश की पहचान थे। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एंव समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि डा. क्षेम उच्च कोटि के विद्वान थे परंतु उनका जौनपुर की मिट्टी से अत्यंत लगाव था। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि डा. क्षेम की प्रतिमा स्थापित होने से लोगों में साहित्य के प्रति लगाव उत्पन्न होगा। इसके पहले कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत डा. क्षेम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण हुआ। लोगों ने मूर्ति पर माल्यार्पण करके डा. क्षेम के शिष्य अरविंद सिंह बेहोश जौनपुरी की कृति-मै उषा के गीत लिख दूं का विमोचन किया। समारोह में डा. क्षेम के पुत्र शशिमोहन सिंह क्षेम ने देश की धूल भी चंदन से कम नहीं होती, कविता का पाठ किया तो साहित्य वाचस्पति डा. क्षेम की स्मृति ताजी हो गयी। आगन्तुकों का अभिवादन उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, आभार ज्ञापन क्षेमस्विनी के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह तथा संचालन पत्रकार संघ के महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। समारोह में टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, डा. प्रेमचन्द विश्वकर्मा, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, कामरेड जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, राम दयाल द्विवेदी, ओम प्रकाश सिंह, राजीव पाठक, राजेश मौर्य, डा. मनोज मिश्र, संजय उपाध्याय, डा. मनोज वत्स, लोलारक दूबे, वीरेन्द्र सिंह, पत्रकार अजीत सिंह, अजीत सिंह, राधाकृष्ण शर्मा, फूलचंद भारती, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, युवा क्षेमस्विनी के अध्यक्ष ऋषि सिंह, प्रशांत सिंह, मोंटी सिंह आदि उपस्थित रहे।

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob.: 9161994733, 9936613565*


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3t7h9Lr


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments