नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। तिलकधारी मेमोरियल कालेज को हौंसलाबुलन्द चोरों ने अपना शिकार बना दिया। विद्यालय संचालक के अनुसार पिछले दरवाजे से चोर ताला तोड़कर घुसे जिसके बाद स्कूल कैंपस के अंदर का ताला तोड़ते हुये आफिस का ताला तोड़े। आफिस में स्थित अलमारी को खोलकर सारा सामान बिखरा दिया। चोर खिड़की के रास्ते प्रिंसिपल आफिस में घुसे जो दराज व आलमारी खोलकर सामान बिखराये। दरवाजा तोड़कर मैनेजर आफिस में घुसे जहां से 55 इंच की टीवी उठा ले गए। आफिस में स्थित सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। घटना की सूचना गौराबादशाहपुर थाना में दी गई जिसके पश्चात थाने से दरोगा व सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WF15Et
from NayaSabera.com
0 Comments