नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर मे कुत्ते के काटने से एक गरीब मुसहर परिवार के लगभग 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मौत पर बच्चे के माता-पिता मेन सडक पर दहाडे मारकर रोने लगे। जानकारी के अनुसार ग्राम मीरपुर के जोगीवीर बस्ती मे रहने वाले बबलू मुसहर के पुत्र कृष्णा को परसो कुत्ते ने काट लिया था जिससे आज उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए ले जाने के लिए उसकी मां रेनू उसे मेन सडक पर लेकर पहुची थी। पैसा न होने पर वह अगल-बगल के लोगों से पैसा मांगी तो कुछ लोगों ने मदद भी की। इसी दौरान उसके पुत्र की मौत हो गयी। वह प्राथमिक स्कूल ने तीसरी का छात्र था। मौत होने पर रेनू ने रोते हुए बताया की परसो इसको कुत्ता ने काटा था। वह कुत्ता काटने का सुई लगवाने प्राइवेट चिकित्सक के पास गयी थी। 3 सौ रुपये मे एक इंजेक्शन की बात सुनकर पैसा नहीं होने पर रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाई। सिर्फ टेटनस का इंजेक्शन लगवा लिया था। उसका कहना था कि 3 इंजेक्शन लगवाना पड़ता है लेकिन उसके पास इतना पैसा नहीं था कि लगवा सके जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WFKAIN
from NayaSabera.com
0 Comments