नया सबेरा नेटवर्क
मीरा रोड। ' मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय ' के समीप शांति गार्डन क्षेत्र में ' मीरा-भायंदर महानगर पालिका ' अंतर्गत प्रभाग-समिति सदस्य ' पंडित भरत मिश्र जनसंपर्क कार्यालय ' में साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था ' जलधारा ' के संस्थापक अध्यक्ष एवं ' बिजनेस स्टेंडर्ड ' के पत्रकार सुशील मिश्र का जन्मदिन ' सरकारी नियमों ' एवं ' सोशल डिस्टनसिंग ' को ध्यान में रखकर हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर ' मीरा-भायंदर एडिटर असोसिएशन ' के महासचिव पत्रकार सुभाष पांडेय, मीरा-भायंदर महानगरपालिका के ' कर्मठ नगरसेवक ' मदन सिंह, नगरसेवक विजय राय भाजपा महिला नेता ' एवं पूर्व नगरसेविका डॉ. नयना मनोज वसानी, अशीष यादव मीरा-भायंदर मेडीकल असोसिएशन ' के अध्यक्ष डॉ. विवेक द्विवेदी, भाजपा सृष्टि मंडल के अध्यक्ष सुरेश दुबे, ' राज रियालिटी ' के प्रोपराइटर राजेश सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह, बी.आर.पांडेय,सत्यप्रकाश दुबे अनिल शुक्ला पंचमुखी सेवा संस्था के राजेन्द्र शर्मा, इम्तियाज़ खान, कृष्ण शर्मा, किरण शर्मा, विद्याशंकर चतुर्वेदी, ' बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चेरेटिबल ट्रस्ट ' के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अजय दुबे,, सचिन दुबे आदि महानुभाव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lZALOv
from NayaSabera.com
0 Comments