नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। खार पूर्व में जवाहर नगर निर्मलनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ इस साल 54 वा गणेशोत्सव बडे ही हर्षोउल्हास के साथ मना रहा है। स्व. वासुदेव मंगेश वायंगणकर और उनका परिवार 54 साल से गणपती बाप्पा की पूजापाठ के साथ अखंड अविरत सेवा कर रहे है। उनके जेष्ठ पुत्र शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर मंडल के विश्वस्त हैं।मंडल के अध्यक्ष उदय दलवी(शाखाप्रमुख),सेक्रेटरी दीपक घाडीगांवकर और कोषाध्यक्ष किरणकुमार चौहान हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nuwN2z
from NayaSabera.com
0 Comments