नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । पूर्वांचल भजन मंडल के संयोजन व चंदन मंडल के आयोजन में विन्ध्यवासिनी चाल,भास्कर नगर,कलवा (पूर्व)ठाणे,मुंबई में शनिवार दिनांक 11 सितम्बर 2021 गणेशोत्सव के दूसरे दिन प्रथमपूज्य गणपति बप्पा के प्रांगण में तुलसीदास कृत रामचरितमानस के सुन्दर काण्ड का पाठ,भजन,कीर्तन का आयोजन पूर्वांचल भजन मंडल के द्वारा हुआ,जहाँ अष्टविनायक के द्वार पर " सुमिर गजानन कीन्ह पयाना,मंगल मूल सगुण भय नाना " दोहा-छंद से गूंज उठा संपूर्ण प्रांगण और दर्शन,पूजन से लाभान्वित हो रहे हैं भक्त।उक्त कार्यक्रम में कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप,गीतकार अश्विनी कुमार यादव,संगीतकार अरविंद गुप्ता एवं सुबास जैसवार उर्फ पंडा,युवा कर्मठ,समाजसेवी,सर्व हितैषी सुनील कुमार यादव,अनुप चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे,साथ-साथ भक्तों के जयकारे से भजन,कीर्तन कार्यक्रम तालियों के साथ गुंजायमान रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k3SmoF
from NayaSabera.com
0 Comments