नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। कुरार गांव मनपा शाला संकुल पारीख नगर, मालाड पूर्व, में स्थानीय नगरसेविका श्रीमती धनश्री वैभव भरणकर की उपस्थिति में बालकों को 27 वस्तुओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर वैभव भरणकर,श्रीमती नम्रता गोसावी , गुलाबधर पांडे,रघुवीर शरण सिंह ,श्रीमती संध्या ,श्रीमती सारिका तावड़े रुखसाना समेत बड़ी संख्या में पालकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर पर वैभव भरणकर ने पालको को संबोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षण में पालको का सहयोग बड़ा सराहनीय है।छात्रों को पालक शिक्षण के लिये प्रेरित करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WC5nNg
from NayaSabera.com
0 Comments