विज्ञान परीक्षण में जाना ज्वालामुखी फटने का रहस्य व हवा घेरती है स्थान। | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
आगरा. श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा विज्ञान से संबंधित बच्चो के मन में उठ रहे सवालों के जबाव देने के लिए पांच दिवसीय विज्ञान परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन 2 परीक्षण करवाया जाया करेंगे। जिसमे आज प्रथम दिन निवेदिता और अवंतिका जी जो की हाल ही में श्री कृष्णा जन कल्याण समिति  के सदस्य बने है के द्वारा विज्ञान परीक्षण कर प्रथम परीक्षण में बच्चो को बताया गया की  ज्वालामुखी कैसे फटता है। और फटने के क्या क्या कारण होते है । और द्वितीय परीक्षण में बताया गया की हवा स्थान घेरती है उसके क्या कारण है आदि पर संयुक्त रूप से प्रकाश डाला गया । बच्चो के मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी जवाब भी अवंतिका और निवेदिता जी द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। ऑनलाइन परीक्षण की संस्था संस्थापक सोवरन शर्मा, अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा बहुत प्रशंसा की। विज्ञान परीक्षण में आगरा वनस्थली विद्यालय, डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज, किड्स वनस्थली विद्यालय, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय, ए वी एम डी इंस्टीट्यूट आदि के छात्र और छात्राओं ने जमकर आनंद लिया और सरल भाषा में विज्ञान जाना की ज्वालामुखी कैसे फटता है.

*#5thAnniversary : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जौनपुर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम एवं यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (सामान्य बीमा) के अभिकर्ता राज यादव मो. 9918828797, 9125149452 की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : जौनपुर के जनप्रिय भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l6cWWb


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments