बजरंग दल की वसूली से बालू रिक्से वालों में मची खलबली | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
आधा दर्जन से अधिक लोग कर रहे थे वसूली
कोतवाली पुलिस ने सभी को किया गिरिफ्तार
बाँदा। मोदी योगी की सरकार में जिन बालू धोने वाले रिक्सो और बैलगाड़ीयो से पुलिस नही वसूली कर पा रही थी उन रिक्सो वालो से बजरंग दल के लोग सौ सौ रुपये वसूलने में लगे थे।रिक्से वालों ने पुलिस को सूचना दी तो मोके में पुलिस पहुंच कर सभी वसूलानंदो को कोतवाली लाकर बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बजरंग दल के ऊपर के आकाओं ने एक फरमान जारी किया है कि बंगाल में लगातार हो रही हिंसा के कारण भाजपा और बजरंग दल के लोग मारे गए है उन लोगों के मदद के लिए धन भेजना है।अपने आकाओं के फरमान पर बजरंग दल के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने एन एच छिहत्तर हाइवे में नदी के पास अपना झंडा गाड़ दिया और और बालू लेकर निकलने वाले हर रिक्से वाले से सौ-सौ रुपये वसूलना सुरु कर दिया ।जब दूसरे दिन सोमवार को  फिर वसूलानंदो ने अपना काम सुरु किया तो कई रिक्से वालों ने इसका विरोध किया तो कार्यकर्ता ओं ने रिकसेवालों के साथ मार पीट की और धमकाया है। वसूला नंदो की इस हरकत से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तभी किसी ने पुलिस को फोन कर दिया तभी जेल चौकी प्रभारी मौक़े में पहुंच कर मामले को सम्हाले हुए वसुलानंदो से पूछताछ करते रहे लगभग एक घंटे बाद कोतवाली पुलिस पहुंचकर सभी को कोतवाली ले गयी।खबर लिखे जाने तक किसी भी रिक्सा वाले के द्वारा  वसूली को लेकर तहरीर नही दी गयी है ।शहर कोतवाल भास्कर मिश्रा ने बताया कि चौकी इंचार्ज के द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोग रिक्सा वालों से वसूली कर रहे है पुलिस 9 लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आई है अभी तक कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

दस रुपये में बालू खरीद कर लाते हैं रिक्सेवाले
बाँदा। जब से  भाजपा की सरकार बानी है नदी से दस रुपये में बालू खरीद कर रिक्से वाले शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बालू बेच कर अपना परिवार पालते है रिक्से वालों का कहना है कि जबसे सरकार बनी रिक्से में बालू  ले जाकर बेच के अपना परिवार पालते हैं किसी ने कभी वसूली नही की है कभी कभी पुलिस द्वारा रोका गया था तो सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था की रिक्से बैलगाड़ी में बालू ले जाने वालों को न रोके तब से हमें कोई नही रोकता रहा है लेकिन बजरंग दल के लोगों के इस रवैये से हम गरीबों को बहुत पीड़ा हुई है ।बजरंग दल के लोग जबरन सौ-सौ रुपये वसूल रहे है हम गरीबों की रोजी छीन रहे है।
बालू वाले ने समझी रिक्से वालों 
की पीड़ा
बाँदा।बालू  के बड़े व्यापार में संलिप्त छात्र नेता  ने गरीब बालू रिक्सा वालों की पीड़ा समझी है।जब नदी किनारे बजरंग दल के कार्यकर्ता रिक्से वालों से वसूली कर रहे थे तभी वंहा से निकल रहे  बालू कारोबारी केशव पाल ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को वसूली करने से मना किया  तो बजरंग दल के कार्यकर्ता छात्र नेता केसव पाल से ही भीड़ गए किसी तरह अपने को बचाते हुए नेता जी ने पुलिस और मीडिया को फोन किया और बजरंग दल के वसूलानंदो से गरीब बालू धोने वाले रिक्सा वालों को बचा लिया।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*



*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gGCIfM


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments