नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के परिवहन व संसदिय कार्यमंत्री विभागप्रमुख, डाॅ. अनिल परब के मार्गदर्शनानुसार, मुंबई के पूर्व महापौर, प्रभाग क्र. ८७ चे शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर की नगरसेवक निधि से वार्ड के गरीब तथा निराधार 163 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुंबई के पूर्व महापौर, नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर, विधानसभासमन्वयक अनिल त्रिंम्बककर, पूर्व नगरसेविका पूजा महाडेश्वर, शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, शाखासंघटक अंजली जाधव, मनपा अधिकारी नितीन घरत, नम्रता जुवळे उपशाखाप्रमुख मनोहर भगते,कार्यालयप्रमुख रवि पाटील, शि. स. सेना शाखासंघटक संदीप पावणाक उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments