नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हिंदू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभ सेठ ने पूर्वांचल भर में हिंदू एकता संगठन से 10 प्रत्याशी जौनपुर, तीन प्रत्याशी वाराणसी, एक प्रत्याशी गाजीपुर से उतारा गया। सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रोहित यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सूची के अनुसार संदीप द्विवेदी धर्मापुर, चंचल सिंह मेहरावां, कमलाकर यादव थौर, राम प्रताप सिंह बरसठी, कुंदन सिंह रामपुर, डा. अनिल दुबे मड़ियाहूं, राकेश यादव सुल्तानपुर, पंडित पवन तनय मिश्रा जलालपुर, राय सहाय यादव सकरा, सत्येंद्र सेठ गोपी चोलापुर, नरेंद्र सेठ आयर, ओम प्रकाश सेठ कैथी, किशन यादव मुफ्तीगंज, राकेश सेठ मुद्राहा सहित अनेक प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments