नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शंभूगंज के मझौली स्थित सर्वोदय चिल्ड्रेन एकेडमी में बदलती हुई शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका ने प्रोजेक्ट और मॉडल के माध्यम से अपने अनुभव को साझा किये। शिक्षकों को पढ़ाने की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि शिक्षक एकाग्रचित होकर मनोभाव से विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनना सिखायें। कक्षा प्रबंधन के टिप्स भी शिक्षकों को बताया गया। इसके अलावा आधुनिक शिक्षा प्रणाली के प्रति भी शिक्षकों को जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता विशाल शर्मा, आशुतोष मिश्र, कंचन सिंह रहें। प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने कहा कि कार्यशाला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोग होगी। संचालन अक्षिता सिंह ने किया। इस अवसर पर आनंद प्रकाश, राहुल कुमार, स्मृति सिंह, सीमा मौर्य, सुशीला प्रजापति, अरुणा सिंह, मधु त्रिपाठी, रीना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments