कोरोना जांच कराने वालों की पीएचसी पर लगी भारी भीड़ | #NayaSaberaNetwork

कोरोना जांच कराने वालों की पीएचसी पर लगी भारी भीड़ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जांच किट नदारद होने पर लोगों में दिखा भारी आक्रोश
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के देखते हुए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिदिन कोरोना जांच कराने वालों की भीड़ बढ़ती ही चली जा रही है लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना जांच करने वाली किट आरटीपीसीआर की उपलब्धता सुनिश्चित न होने से कोरोना जांच कराने आए लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कर रही टीम द्वारा एन्टीजन किट से जांच की जा रही है जिससे लोग संतुष्ट नहीं है। कोरोना जांच कराने आए अधिकतर मरीज आरटी पीसीआर किट द्वारा ही जांच को कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि एन्टीजन किट तो पर्याप्त मात्रा में आई है जबकि आरटी पीसीआर किट कुछ ही मात्रा में उपलब्ध है । जिससे सभी मरीजों की जांच किया जाना सम्भव नहीं है। बहरहाल जो भी मरीज अपनी जांच करवाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं, वह आरटी पीसीआर किट से ही अपनी जांच कराना चाहते हैं। आरटी पीसीआर किट से जांच न हो पाने के कारण मजबूरी में एन्टीजन किट से जांच करा रहे हैं लेकिन वह स्वयं संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरटी पीसीआर किट उचित मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग किया है जिससे लोगों की सही ढंग से कोरोना की जांच हो सके।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से रंगों के पर्व होली और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ*
Ad



*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments