होम्योपैथिक दिवस पर डा. हैनिमैन को किया याद | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के प्रसाद होम्योपैथिक चिकित्सालय पर शनिवार को होम्योपैथिक के जनक डा. हैनिमैन के 266वें जन्मदिवस पर विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। चिकित्सक डा. प्रमोद मिश्र ने 70 रोगियों को निःशुल्क होम्योपैथिक की दवा वितरित की। डा. शैलेंद्र त्रिपाठी, डा. एसपी तिवारी, डा. रोशनी पांडे आदि ने होम्योपैथिक के जनक डा. हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति आज की सबसे सरल और सस्ती पद्धति है। यह पद्धति किसी भी बीमारी को समूल नष्ट करती है। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश मिश्रा, उमेश मिश्रा, रवि यादव, अनिल यादव, महेंद्र कुमार, डा. प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे। आभार आयोजक डा. प्रमोद मिश्रा ने व्यक्त किया।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments