छात्र नेता रहे धीरज सिंह मुंबई कांग्रेस के महासचिव नियुक्त | #NayaSaberaNetwork

छात्र नेता रहे धीरज सिंह मुंबई कांग्रेस के महासचिव नियुक्त | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले उत्तर मध्य मुंबई युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज जयप्रकाश सिंह को आज कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेवारी देते हुए बेसिक कांग्रेसमें मुंबई महासचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी। धीरज सिंह इससे पहले उत्तर मध्य मुंबई युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर 5 साल रहते हुए अपने शानदार कार्यशैली से चर्चा में रहे । हमेशा पार्टी की वफादारी को लेकर पार्टी के विश्वसनीय बने रहे युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए संगठन के हर सौंपी हुई जिम्मेवारी को पार्टी का आदेश समझकर हर धरने मोर्चे संगठन को लेकर कार्यक्रम मीटिंग मुंबई प्रदेश ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के तरफ से दी हुई हर एक कार्यक्रम को बखूबी शानदार तरीके से करने को लेकर कांग्रेस हाईकमान ने धीरज जयप्रकाश सिंह को इनाम के तौर पर मुंबई महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी जिससे धीरज सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई और  जगह-जगह महासचिव बनने पर मिठाईयां बांटी गई।  लगातार मुंबई उपाध्यक्ष पद पर विराजमान धीरज सिंह के पिता जय प्रकाश सिंह को भी हाईकमान ने इनके पार्टी के प्रति वफादारी व कार्यशैली को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने एक बार फिर से  मुंबई उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी है। एक साथ परिवार में दो पद मिलने को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है । मुंबई महासचिव बनाए जाने पर धीरज सिंह ने मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष भाई जगताप ,पूर्व सांसद प्रिया दत्त मुंबई कांग्रेस के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव के साथ-साथ कांग्रेस हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे ऊपर इन लोगों ने विश्वास जताया है। मैं पूरे ईमानदारी के साथ पार्टी के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के साथ ही पार्टी को मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोडूंगा । महासचिव बनने के बाद आज मुंबई प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप से उनके आवास पर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर मुंबई प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव, नवनिर्वाचित महासचिव नितिन सावंत उपस्थित थे।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
AD

*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 8853746551, 9415896695*
Ad



*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments