डा. अंजना श्रीवास्तव ने बैंक का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

डा. अंजना श्रीवास्तव ने बैंक का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा केराकत का औचक निरीक्षण वाराणसी मंडल की निदेशक डा. अंजना श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान उन्होंने केराकत में बांटे गये लोन वितरण रजिस्टर, लोन रिकवरी रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर एवं बैंक के अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि किसानों के लिये कृषि लोन व कामर्शियल लोन दिया जाता है। पूरे प्रदेश में इस समय 323 शाखाएं कार्य कर रही हैं। पूर्व सरकारों में बैंक की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। वर्तमान सरकार ने इस प्रकार के बैंकों द्वारा किसानों को सुविधाजनक तरीके से लोन दिया जा सके आदि को सुधारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की अच्छी नीतियों के कारण प्रदेश की सभी शाखाएं अच्छी तरह से किसानों को लोन देने का कार्य कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने इंद्रावती देवी व अन्य किसानों को लोन का चेक भी प्रदान किया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक, सदस्य राकेश तिवारी, सभासद अवधेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments