आठ दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कला शिविर का समापन | #NayaSaberaNetwork



आठ दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कला शिविर का समापन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुम्बई। एलपीएस डायरेक्टर नेहा सिंह द्वारा आयोजित फ्लोरेसेन्स आर्ट गैलरी के तत्वावधान में क्रिएटर-इन डिफरेंटपर्सपेक्टिव ऑनलाइन राष्ट्रीय कला शिविर का समापन हुआ। यह ऑनलाइन कला शिविर पिछले दिनों 9 मार्च से शुरू किया गया था और शिविर के बीच मे ऑनलाइन माध्यम से कलाकारों के स्टूडिओं का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर शिविर के सभी प्रतिभागी कलाकार और गैलरी के सभी सदस्य जुड़ें साथ ही कलाकारों से एक संवाद भी स्थापित किया गया। नेहा सिंह ने कहा कि कला के तमाम माध्यमों में कार्य कर रहे खास तौर पर स्वतंत्र कलाकारों को उनकी कला के लिए हमेशा अनेक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहेंगे। फ्लोरेसेन्स आर्ट गैलरी कलाकार और कला प्रेमियों के बीच एक संबंध स्थापित करेगी। और आम लोगों को समकालीन कला से जोड़ने की दृष्टि से एक बेहतर योजना भी बना रही है।  और आज इसी कड़ी में जो पहली शुरुआत क्रिएटर-इन डिफरेंटपर्सपेक्टिव ऑनलाइन कला शिविर से हुआ है हमें इस बात की बहुत खुशी है कि इस शिविर में देश के 10 युवा और समकालीन कलाकार शामिल हुए। जिन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य ही कला को बनाया है और लगातार इस क्षेत्र में अपना सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। हम आगे ऐसे कलाकारों को सदैव प्रोत्साहित करते रहेंगे। इस शिविर के क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने विस्तार में बताया कि शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से 10 कलाकारों की भागीदारी रही।


*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments