नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मदारपुर क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को मैहर देवी जौनपुर और बदमाश कंपनी जौनपुर के बीच मदारपुर प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया,जिसमें बदमाश कंपनी की टीम बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में मैहर देवी जौनपुर की टीम को 2-1 से हराकर मदारपुर प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी। टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बदमाश कंपनी के खिलाड़ी राजू यादव को "मैन ऑफ द सीरीज" और फाइनल मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए मैहर देवी जौनपुर के खिलाड़ी निखिल को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम बदमाश कंपनी जौनपुर के कप्तान रविन्द्र (डॉक्टर) को 5000 कैश व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम मैहर देवी जौनपुर के कप्तान मनीष सिंह बाबा को 2500 कैश व ट्रॉफी दिया गया,साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छा पल ये रहा कि श्री राममोहन सिंह जी(अपर पुलिस अधीक्षक) पुत्र स्व.लालता प्रसाद सिंह ने वीडियो कॉल द्वारा मदारपुर कमेटी को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों को अच्छे खेल खेलने, आपसी प्रेम बनाए रखने व जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी और 5000 रुपए भी सहयोग स्वरूप कमेटी को दिया।
इस मौके समापनकर्ता भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शुभम सिंह जी उपस्तिथि रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेष सिंह(अध्यापक), कोषाध्यक्ष प्रशान्त सिंह"रवि(Rk)", साथ में रविन्द्र शर्मा "दीप"(अध्यापक), उमाशंकर सिंह(अध्यापक), डॉ. विरेन्द्र प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य तिलकधारी इंटर कॉलेज,जौनपुर), अवधेश पाठक"मधुर", डॉ.रजनीश सिंह (प्रवक्ता,बिहार), जितेंद्र सिंह, डॉ.माधवम सिंह(असिस्टेंट प्रोफेसर),दुर्गेश सिंह(प्रवक्ता),रजत सिंह, उत्कर्ष सिंह "ऋषि"(प्रबंधक संतमथुरा सिंह महाविद्यालय मदारपुर, जौनपुर), विभु सिंह,संजय पांडेय, आशुतोष सिंह (अमित),राजेश यादव,लवकुश,विशाल,सुनील दूबे,मनोज सिंह, मनीष सिंह "मोनू" संजय सिंह, अवनीश सिंह "दारा",धीरज सिंह, विकास वर्मा, शिवानंद दूबे, आशुतोश तिवारी,हिमांशू कुशवाहा, प्रभात यादव,किशन प्रजापति, राजू सिंह, विशाल सिंह, रविन्द्र सिंह,अरविंद सिंह"बेहोश जौनपुरी" चुन्ना मौर्या, प्रदीप यादव"बाबुल" व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments