> पंचायत चुनाव में प्रशासन का सहयोग करने की किया अपील
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को बीडीओ शकुंतला सिंह ने धर्मापुर ब्लाक सभागार में निवर्तमान ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि
गांव में शांति भंग करने की किसी पर आशंका हो तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहेंं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर जानकारी दें। प्रशासन ऐसे अराजकतत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगी।
बैठक मेेंं एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, एडीओ आईएसबी रामश्री, एडीओ समाजकल्याण नमन राय, हरिश्चंद्र मौर्य, चन्द्रशेखर गुप्त, सेक्रेटरी फूलचंद कन्नौजिया, प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, बाबूलाल, अरविंद यादव, राजेश यादव, सरिता मौर्या, श्रुति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, निवर्तमान लालबिहारी सिंह, लालचंद यादव, सुरेन्द्र राजभर, संतोष मौर्य, ज्ञानचंद मौर्य, घनश्याम जायसवाल, महेंद्र यादव, चन्द्रशेखर निषाद अन्य मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments