नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद मुस्लिम हीरा मरहूम मेंबर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग इंतेजामिया कमेटी के इसाले सवाब के लिये उनके परिवारजन की ओर से शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में बाद नमाजे जुमा मजलिस आयोजित की गई। जिसका मौलाना शमशीर हुसैन मुतालिम मदरसा नासिरया ने खेताब किया। जिसमें काफी तादाद में मोमेनीन शरीक रहे। मौलाना शमशीर हुसैन ने कहा कि इंसान की जिंदगी में उसकी कामियाबी ये है कि उसके मरने के बाद भी लोग उसे याद रखे हुए हैं। जनाब हीरा साहब को आज भी लोग याद रखे हैं क्योंकि उनका एखलाख बहुत ही बुलन्द था। इस मौके पर एएम डेजी, मोहम्मद शकील, तहसीन अब्बास सोनी, हाशिम खां, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, सैय्यद असलम नकवी आदि मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments