जेसीज चौराहा पर जाम से निजात के लिए की गई बैरिकेडिंग | #NayaSaberaNetwork

जेसीज चौराहा पर जाम से निजात के लिए की गई बैरिकेडिंग | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिटीजन रिपोर्टर अश्वनी पांडेय
जौनपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने नई पहल की है। रविवार को यातायात पुलिस द्वारा जेसीज चौराहे के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में डिवाइडर के रूप में बैरिकेडिंग की गई जिससे कि वाहन अपने लेन में ही चलेंगे और ओवरटेक नहीं करेंगे जिससे कि जाम नही लगेगा।
इसका असर ट्रायल के तौर पर सोमवार को बाज़ार खुलने पर देखने को मिला। इस पहल का असर यह रहा कि आम दिनों में दिन भर जाम से कराहने वाले जेसीज चौराहे पर यातायात सरल बना रहा। चौराहे से वाहनों को निकलने में कोई दिक्कत नही हुई। चौराहे से वाजिदपुर, नया पुल और ओलंदगंज व रोडवेज जाने वाले मार्ग पर वाहनों को  आने-जाने में सहूलियत रही हालांकि वाजिदपुर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, ओलंदगंज चौराहा समेत अन्य कई जगहों पर जाम लगा रहा।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments