नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के नरहन निवासी डॉ दरोगा चौधरी ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में रत्ना चौधरी व 7 अन्य के खिलाफ केराकत कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर कार्रवाई करते हुए केराकत पुलिस ने जौनपुर रोडवेज से रत्ना चौधरी निवासी प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार रत्ना चौधरी की बेटी पूजा चौधरी किसी बैंक में नौकरी करती थी अपनी बेटी का ही हवाला देकर उसने डॉ दरोगा चौधरी निवासी नरहन से 40 बच्चों का पैसा 12559000 ऐंठ लिए थें।जब डॉक्टर को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।आज से 3 महीने पहले मामले में रत्ना की गिरफ्तारी के बाद 7 अन्य आरोपियों व उसकी बेटी की खोजबीन जारी थी।जिसमे दो दिन पूर्व क्राइम ब्रांच ने एक और सफलता पाते हुए आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान किया।जबकि पूजा चौधरी अभी भी फरार है।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments