नया सबेरा नेटवर्क
नालासोपारा, महाराष्ट्र। पालघर, जिला के नालासोपारा शहर में नई दिल्ली, रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर पावर आफ यूथ राहुल सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष, नालासोपारा शहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया ।वही उनके सहयोगी राष्ट्रीय बजरंग दल नालासोपारा विधानसभा सह मंत्री विजेंद्र उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया मंगोलपुरी इलाके में समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी दुस्साहस का आलम यह था कि खून से रिंकू शर्मा लखपत अवस्था में अस्पताल ले जाते समय भी रिंकू पर हमला किया और अस्पताल में घुसकर उसकी मां को भी घायल कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपी जाहिद मेहताब दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार के मुताबिक कुछ माह पहले राम मंदिर के लिए रैली निकालने के कारण रिंकू से हमलावर रंजिश रखते थे वही जब हमने पावर आफ यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह से जब बात की तो उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा को न्याय मिलना चाहिए नहीं तो इसके लिए उग्र आंदोलन पावर आफ यूथ की तरफ से किया जाएगा वहीं महाराष्ट्र उपाध्यक्ष आतिश सावन ने भी हमेशा हिंदुओं की हत्या को लेकर आवाज उठाई है पालघर संतों को भी हत्या को लेकर उन्होंने कहा संतों के साथ भी राजनीत हो रही है। आखिर कब तक हिंदुओं को राजनीत की बलि चढ़ाया जाएगा। पालघर जिला उपाध्यक्ष हेमंत जी ने भी श्रद्धांजलि समारोह में मौजूद थे अभिषेक पाल राहुल शर्मा रोहित शर्मा वही राष्ट्रीय बजरंग दल स मंत्री नालासोपारा विजेंद्र उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ पावर आफ यूथ के साथ खड़ा रहने का वादा किया।
from NayaSabera.com
0 Comments