नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन की एक शोक सभा संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लायन्स क्लब जौनपुर की सदस्य व फर्स्ट लायन लेडी आफ मल्टिपल डा राजश्री नायर शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
इस अवसर पर सोना बैंकर ने कहा कि डा राजश्री के आकस्मिक निधन एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्तित्व की क्षति समाज व लायन परिवार एवं चिकित्सीय जगत को आने वाले समय में अपूर्ण रहेगी। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि अभी 24 जनवरी को ही लायन्स सदस्यों ने उनकी शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाई थी। फिर 31 जनवरी को जौनपुर में मण्डल अवार्ड समारोह में राजश्री भाभी ने लोगों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया था। उनका स्नेहपूर्ण सानिध्य और मधुर व्यक्तित्व अविस्मरणीय रहेगा।
सचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि इस दुखद घटना से मन बहुत ही विचलित और अशांत है। उनका मुस्कुराता खुशमिजाज चेहरा आंखो के सामने घूम रहा है, उनका कम बोलने वाला पर बहुत ही विनम्र अपनत्व से पूर्ण व्यक्तित्व सदैव याद आता रहेगा।
सदस्यों ने डा राजश्री जी को फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, अशोक मौर्य, रामकुमार साहू, संजय श्रीवास्तव, शत्रुघ्न मौर्य, अमित पाण्डेय, संदीप गुप्ता, महेन्द्र नाथ सेठ, गोपीचंद साहू, शिवानंद अग्रहरी, रवि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments