नया सबेरा नेटवर्क
कल्याण :कल्याण पूर्व स्थित होली होराइजन स्कूल कैलाश नगर के प्रांगण में अवधी के पुरोधा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कांग्रेसी नेता जगदीश पीयूष की श्रद्धांजलि सभा साहित्यकार प्रिंसिपल डॉ.रमाकांत क्षितिज़ के दार्शनिक संचालन एवं आयोजन में संपन्न हुई।गौरतलब हो कि "पीयूष"का निधन इसी माह में पांच फरवरी को अमेठी में हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में गीतकार शिवपूजन मिश्रा एवं टीम ने विभिन्न भजनों द्वारा आध्यमिकता का संचार किया।सभा में शिक्षा,साहित्य,राजनीति,समाजसेवा तथा धार्मिक जगत के प्रख्यात जनों की उपस्थिती रही।जिसमें प्रमुख रूप से राकांपा नेता पारसनाथ तिवारी , रमाशंकर चंदू तिवारी, सदानंद बाबा तिवारी , ओम प्रकाश मुन्ना नमन, वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत ,प्रकाश तरे,जगदीश तरे,पत्रकार महेश दुबे,रमाकांत देवलेकर,राजू अंकुश,अमित तिवारी, शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव हैं। इन सभी ने सर्वप्रथम "पीयूष" की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात उनके प्रति अपनी हृदय स्पर्शी भावनाएं व्यक्त की साथ ही अन्य सभी उपस्थित जनों ने सर्वप्रथम " पीयूष "की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।जिसमें पत्रकारों में अकेला और देवेश मिश्रा और गणमान्यों में मिथिलेश पांडे , संजय मिश्रा,नितेश पांडे ,प्रवीण बाबा तिवारी, बीरेंद्र चतुर्वेदी , प्यारे लाल यादव , जगदीश मिश्रा ,नागेंद्र तिवारी ,देवेश मिश्रा,सभाजीत पांडे, विनोद पांडे, कांता पाठक , राम चंद्र दुबे, भोले पंडित महाराज, राहुल महाराज,नेता गायक दिनेश अग्रहरि ,कवि खूंटा तोड़, दिनेश मिश्रा,प्रमोद उपाध्याय ,ओम सर ,अरुण सर सच्चिदानंद तिवारी, रितेश उपाध्याय, मेघल ,जायसवार , मुकेश दुबे, अमित तिवारी गिरिजेश ओझा ,बब्बू पांडे,पिंटू उपाध्याय,प्रमोद उपाध्याय,विनीत सिंह ,प्रेम सिंह ,विनय राय, बीएन शुक्ल, बब्बू पांडे ,पिंटू उपाध्याय,अशोक चौबे,शैलेंद्र चौबे,विकास मिश्रा,सुरेश पांडे,मिथिलेश पांडे,राहुल गुप्ता,राय साहिब सिंह,आनंद पांडे,अरूण सिंह,श्रीकांत तिवारी, दिनेश तिवारी,लालता पांडे ,संजय पांडेय,सतीश पांडेय,कवि मुकेश मिश्र,शिवम् पांडेय,विनोद पांडेय,योगेंद्र यादव आदि हैं। सभा में उपस्थित गणमान्यों की अगवानी राजेंद्र प्रसाद श्री भगवान तिवारी एवं चंदन रमाकांत तिवारी ने की।अंत में श्रद्धांजलि सभा के आयोजक रमाकांत 'क्षितिज'ने कहा कि-" उपस्थित गणमान्यजनों में बहुत सारे नामों का उल्लेख नहीं हो सका है।इसलिए क्षमा चाहता हूं।
from NayaSabera.com
0 Comments