श्यामा आईटीआई में जेईई मेंस की 4 दिवसीय परीक्षा सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

श्यामा आईटीआई में जेईई मेंस की 4 दिवसीय परीक्षा सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के श्यामा आईटीआई कैम्पस स्थित इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशनल एण्ड सोशल रिफार्म्स में जेईई मेंस 2021 की परीक्षा 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी को प्रतिदिन 2 पालियों में सम्पन्न हुई। यह परीक्षा टाटा कंसल्टेंसी सेर्विसेस द्वारा आनलाइन करायी गयी जिसे टीसीएस के आईटी मैनेजर प्रमोद मौर्य और वेनु हेड साहिल यादव द्वारा सम्पन्न कराया गया। बताया गया कि 23 को 23 अभ्यर्थी की परीक्षा थी जिसमें 21 उपस्थित रहे। 24 को 170 अभ्यर्थी की परीक्षा थी जिसमें 165 उपस्थित रहे। 25 को 173 अभ्यर्थी की परीक्षा थी जिसमें 164 उपस्थित रहे। 26 फरवरी को 170 अभ्यर्थी की परीक्षा थी जिसमें 165 उपस्थित रहे। संस्थान के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि जौनपुर में यह परीक्षा पहली बार हुई है। परीक्षा 2 पालियों मे 100 कम्प्यूटर के सेटअप पर सम्पन्न हुई। परीक्षा को सकुशल कराने में संस्थान के मैनेजर यशवंत सिंह, स्टाफ अंजनी श्रीवास्तवा, सुरेन्द्र यादव सहित कुल 15 स्टाफ का सहयोग का रहा।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments