नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के दामाद और उत्तराधिकारी हजरत अली के जन्मदिवस 13 रजब पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर महफिल और नजरो नियाज का आयोजन हुआ। नगर के कटघरा में बाबर मिर्जा के आवास पर आयोजित महफिल को सम्बोधित करते हुए सैय्यद असलम नक्वी ने कहा कि हजरत अली का संदेश दुनिया के तमाम इंसानों के लिए है। मौला अली एकता का प्रतीक थे। उन्होंने इन्सानियत को निजात दिलाई। वह मुसलमानों के सभी फिरके की एकता की धूरी हैं, इसलिए मुसलमानों को मौला अली का अनुसरण करके अपनी एकता को मजबूत करना चाहिए। महफिल में अदीब जौनपुरी, नातिक गाजीपुरी, हसन फतेहपुरी, डा. अंजुम जौनपुरी, हेजाब इमामपुरी, फहमी इमामपुरी, गाजी निजाम शहजेब इत्यादि ने कसीदाखानी की। महफिल का संचालन हसन फतेहपुरी ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बैंककर्मी शकील अहमद, समाजसेवी एएम डेजी, मिर्जा बाकर, तहसीन अब्बास, मिर्जा रूशेद, आप जैदी, समीर अली, तामिर हसन, मिर्जा हुमायूं, मिर्जा मोहम्मद रजा इत्यादि मौजूद थे। अंत में महफिल के संयोजक बाबर मिर्जा ने सभी के प्रति आभार जताया। इसी क्रम में शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी चहारसू मखदूम शाह अढ़न में नजर दी गई। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में भी नजर का आयोजन किया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments