वसई विरार में शुरू हुई उत्तर भारतीय भवन बनाने की मांग | #NayaSaberaNetwork

वसई विरार में शुरू हुई उत्तर भारतीय भवन बनाने की मांग | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
विरार: विरार शहर की लोकसंख्या लगभग 2500000 के पार हो चुकी है जिसमें हिंदी भाषी क्षेत्र के रहने वाले लोगों की संख्या भी 1000000 के तकरीब में है। बड़ी और घनी आबादी वाले वसई विरार शहर में उत्तर भारतीय समाज बाहुल्य होने के बावजूद भी अभी तक किसी भी प्रकार उत्तर भारतीय समाज को सांस्कृतिक एवं सामाजिक लाभ नहीं मिला है। उत्तर भारतीय भवन शहर में हो ऐसी शहर के उत्तर भारतीय समाज के लोग चाहते हैं परंतु खुलकर बोलने से  लोग दूर भागते रहेंगे। उत्तर भारती भवन के संदर्भ में पिछले दिनों जन सेवा संस्था प्रमुख दिवाकर शुक्ला (राजू),सुरेंद्र सिंह ( राज) उपेंद्र सिंह (डिंकु), प्रदीप मिश्रा एवं विकास यादव के नेतृत्व में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उत्तर भारती भवन बनाने हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई प्रमुख लोगों में शिवसेना पालघर जिला उपप्रमुख प्रेम नाथ दुबे (नवीन) शिवसेना के मीरा भयंदर उप जिला प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे, संजय बिहारी, अखिलेश उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, बच्ची यादव, अनिल नरेंद्र उपाध्याय, मनोज तिवारी, अब्दुल्ला लश्कर, सुधा मिश्रा, विद्या चतुर्वेदी, शेषमणि यादव, पप्पू शुक्ला समेत समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उत्तर भारती भवन वसई विरार शहर में बने जिस का भव्य दिव्य स्वरूप हो। समाज के सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन एड.अनिल नरेंद्र उपाध्याय ने किया! कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राज सिंह जी ने किया।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments