असहायों की सेवा करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं शिव गोविन्द | #NayaSaberaNetwork

असहायों की सेवा करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं शिव गोविन्द | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क                                  
ठंड से बचाव के लिए 400 गरीबो एवं असहायों को वितरित किया गया कम्बल
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को आयोजित कम्बल वितरण समारोह में नगर के विभिन्न वार्डो के 400 गरीबों और असहायों को नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू एवं अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी द्वारा कम्बल वितरित किया गया । कम्बल मिलने पर लोगो के चेहरे खिल उठे ।  इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने कहा कि असहायों और गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है । नगर पालिका ने गरीबों और जरूरत मंदो में कम्बल वितरित करके पुनीत कार्य किया है । ठण्ड के मौसम में गरीबों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्य है । उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों को नगर पालिका द्वारा प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्बल का वितरित किया गया है । इससे नगर के गरीबों को ठण्ड से बचाव में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि वार्डो के सभासदों द्वारा दी गयी गरीबों की सूची के अनुसार कम्बल का वितरण किया गया है । इस कड़के की ठण्ड को देखते हुए नगर पालिका के सभी वार्डो में कुल 55 स्थानों पर अलाव जलवाए जाने के साथ ही लोगो के ठहरने के लिए रैन बसेरा भी बनवाया गया है । जिससे ठण्ड से बचाव के लिए हीटर लगवाए जाने के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए टीवी भी लगवाया गया है । इस बार 330 कम्बल वार्डो के सभासद के माध्यम से और 70 कम्बल हमारे माध्यम से वितरित किए गए । कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र विजय शुक्ल ने किया । इस मौके पर सभासद आलोक कुमार गुप्त उर्फ पिन्टू , अरविन्द साहू बच्चा , पिन्टू सिंह , धर्मेन्द्र कुमार सिंह , आजम राइन , प्रकाश शुक्ला , मनीष साहू , बच्चा साहू , गणेश कुमार , श्रीमती चन्दा देवी , श्रीमती रंजना देवी , विनोद कुमार , बिश्वम्भर दुबे , अवर अभियन्ता शिवानन्द वास्को , हरिजी वर्मा अवर अभियन्ता सिविल , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला , लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल , बृज किशोर यादव समेत नगर पालिका के अन्य कर्मी के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments