सुतंत्र नारायणी सेवा ट्रस्ट की अनोखी सेवा का संकल्प | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:सुतंत्र नारायणी सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा डा.शीला अखिलेश यादव‌ का  एक कदम उन नागरिकों के लिए जो बिना देखे स्वावलंबी होने का सपना देखते हैं।अपना दूसरा कदम आगे बढ़ाते हुए भूतपूर्व विधायक श्यामनारायन यादव की नातिन डा.प्रियंका मंदीप यादव‌ (अटलांटा अमेरिका)ने इस सपने को साकार करने हेतु बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की है।इस धनराशि से खाद्य सामग्री और दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तु खरीदकर एम.एन.बी.के बच्चों को दिया जाएगा जिसे सेल्समैन‌ के रूप में होलसेल भाव में  बेचकर बच्चे उसका पूरा मुनाफा वेतन‌ के रूप में प्राप्त कर सकेंगे। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से डा.शीला यादव ने‌ जोगेश्वरी पश्चिम के रहिवासियों से निवेदन किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम चार से छह बजे तक डा .रवि यादव‌ के दवाखाना फेंकू यादव चाल,बांदीवली हिल रोड, यादव‌ नगर में उपस्थित रहकर  दिव्यांग बच्चों‌ के सपने को साकार करें।अध्यक्षा द्वारा यादव नगर के जरूरत मंद रहिवासियों को नि:शुल्क दवा वितरित की जाएगी साथ ही मूक पशु पक्षी और प्राणियों के भोजन हेतु कुछ सामग्री रखी जाएगी।गौरतलब हो मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद संजय निरूपम उपस्थित रहेंगे।

Ad : राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी बीआरपी इंटर कॉलेज का मैदान, निकट रोडवेज तिराहा, जौनपुर | 10 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक (प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक)
Ad


*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments