कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पतरही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा स्थित दुधौड़ा रेलवे स्टेशन गेट नम्बर 9C के 200 मीटर पहले मंगलवार की सुबह 10.26 मिनट पर मालगाड़ी के चपेट में आने युवक की कटकर मौत हा गयी।
बता दें कि युवक ने कान में लीड लगा रखी थी युवक के बीच पटरी पर होने से टावर बैंगन ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही युवक की पहचान उसके मोबाइल के सिम से आदिल अंसारी पुत्र मुस्तफा अंसारी उम्र 23 साल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।
from NayaSabera.com
0 Comments