नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दूसरी ओर सड़क पार कर रही वृद्धा बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आजाद रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार वाराणसी जनपद के पहाड़िया मंडी निवासी संदीप सिंह (30 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए राजकीय पुरूष चिकित्सालय लायी जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर सरपतहा थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी डोला देवी (55 वर्ष) पत्नी शिव प्रसाद घर के सामने सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
from NayaSabera.com
0 Comments