गरीब परिवार से मिलीं सन्नो सिंह, दिया मदद का भरोसा | #NayaSaberaNetwork

गरीब परिवार से मिलीं सन्नो सिंह, दिया मदद का भरोसा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ज़िले के सिरकोनी ब्लाक के बिष्णुपुर मझवारा गांव की सीमा गौड़ जो गरीबी से जूझ रही हैं जिनके पति राकेश गौड़ गूंगे हैं। इस परिवार में इनका एक बेटा 10 वर्ष व बेटी 3 वर्ष की है जिनकी माली हालत बहुत दयनीय है। मीडिया के ज़रिए से श्रीमती सन्नो सिंह को इस परिवार के बारे में पता चला तो श्रीमती सन्नो सिंह, ब्लाक अध्यक्ष वंदना चौबे के साथ कई लोग इस गरीब परिवार के बारे में पूछताछ किया जो कि मालूम हुआ कि यह परिवार बहुत ही गरीब है। कभी कभी इस परिवार को भोजन तक नसीब नहीं होता। समाजसेविका श्रीमती सन्नो सिंह ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और आश्वासन दिया कि सरकार की जनकल्याण योजनाओं के ज़रिए हर संभव सहायता दिलवाऊंगी और परिवार से कहा कि कोई भी काम हो आप मेरे मोबाइल नम्बर पर कभी भी संपर्क करके मुझे अवगत कराएं ताकि मुझसे जो हो सकता है मैं सहयोग करूंगी। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष वंदना चौबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments