जितेन्द्र दुबे बनाये गये सीओ सिटी, कई को मिला अतिरिक्त प्रभार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने जनपद की कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु दो क्षेत्राधिकारी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। इसके अलावा 2 क्षेत्राधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जितेंद्र दूबे क्षेत्राधिकारी सदर को क्षेत्राधिकारी नगर बनाया गया तथा रणविजय सिंह क्षेत्राधिकारी नगर को क्षेत्राधिकारी सदर बनाया गया। इसके अलावा विजय सिंह क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के साथ प्रभारी अधिकारी पुलिस लाइंस, भवन, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी और अंकित कुमार क्षेत्राधिकारी शाहगंज के साथ प्रभारी अधिकारी मिसिंग सेल, एएचटीयू, एसजेपीयू, एसपीसी का प्रभार मिला। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक बदलापुर देवीवर शुक्ला का स्थानांतरण निरीक्षक अपराध थाना सरपतहां के लिये कर दिया गया।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments