नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के देवापार निवासी सहायक अध्यापक राय साहब यादव पर गत दिवस हुये जानलेवा हमले को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ आक्रोशित हो गया। शादी समारोह से लौटते समय पीछे से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर शिक्षक नेता को घायल कर दिया जिनको वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं शिक्षक के भाई रामधनी यादव की तहरीर पर असलहे से जान से मारने का मुकदमा लोदी यादव व जानसन यादव निवासी देवापार सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक कचहरी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई जहां जिला मंत्री संजय सिंह ने कहा कि शिक्षक नेता पर प्राणघातक हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तार हो। ऐसे अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार किया जाय। मड़ियाहूं शाखा के अध्यक्ष डा. हेमंत सिंह ने शिक्षक नेता पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि शीघ्र ही ठोस कार्यवाही की जाय, अन्यथा शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में डा. अभिषेक सिंह, आलोक सिंह, डा. हेमंत सिंह, रोहित सिंह, राजकुमार सिंह, चंद्रेश यादव, डा. आशीष सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments