वित्तविहीन शिक्षकों को छलने का काम बंद होना चाहिए : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
गाजीपुर। वित्तविहीन शिक्षक साथियों के लिए सेवा नियमावली और मानदेय के लिए निर्णायक संघर्ष एवं आगामी विधान परिषद चुनाव में समर्थन के मद्देनजर मा0शि0संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने गाजीपुर जनपद के विभिन्न विद्यालयों बाबा महादेव उ0मा0वि0खाजेपुर, नूतन शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज भरतपुर, भगीरथ फौजदार इन्टर कालेज भरतपुर गदाईपुर, किसान उ0 मा0वि0 रानीपुर, आदर्श शिवनाथ इन्टर कालेज उकराव, श्री पल्टन बाल गोपाल उ0मा0वि0चेफवा, श्री अर्जुन यादव इन्टर कालेज इकरा, श्री जोखन जनता इन्टर कालेज इकरा, दूधनाथ इन्टर कालेज भीमापार व खेदू सिंह आदर्श इन्टर कालेज रामचरनपुर का दौरा किया।

वित्तविहीन शिक्षकों को छलने का काम बंद होना चाहिए : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों द्वारा वित्त विहीन शिक्षक साथियों के लिए संघर्ष करने का दावा तो किया जाता है लेकिन सच्चाई यही है कि आज तक इन साथियों को कुछ भी नहीं मिल सका है। इसी से यह बात साबित हो जाती है कि किसी भी शिक्षक संगठन या उनके माननीय द्वारा कभी भी सच्चे मन से वित्त विहीन शिक्षक साथियों की लड़ाई लड़ी ही नहीं गयी। केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए न केवल दिखावे का संघर्ष किया गया बल्कि एक माननीय तो पिछले वर्ष विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रो पर इन वित्त विहीन शिक्षक साथियों के बीच 15000 रूपये प्रति माह का मानदेय और सेवा नियमावली बांट कर खूब वाहवाही लूटने का काम भी कर गये लेकिन ठगा गया मासूम शिक्षक, जिसने शिक्षक नेताओं पर भरोसा किया था।इसलिए न केवल ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है बल्कि अपने साथ किए गए छल को ब्याज सहित वसूलने अर्थात अपने वोटों के माध्यम से उन्हें सदन और संगठन से बाहर का रास्ता दिखाने की जरूरत है। शिक्षक साथियों सबको देखा बार-बार रमेश सिंह को देखिए केवल एक बार। आपके वोटों की कीमत सड़क से लेकर सदन तक आपके साथ संघर्ष करते हुए चुकाऊंगा। आपको हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है केवल और केवल एक बार रमेश सिंह पर विश्वास करने की जरूरत है। आपकी समस्याओं का समाधान स्वतः हो जाएगा। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्ष गण समर बहादुर सिंह एवं दयाशंकर यादव साथ रहे।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से 'दशहरा' की अनंत शुभकामनायें*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments