बोलेरो सवार बदमाशों चार बकरियां लेकर हुये चम्पत | #NayaSaveraNetwork


 

नया सवेरा नेटवर्क

सहुरा गांव में की है घटना, पुलिस छानबीन में जुटी

विनोद कुमार

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सहुरा गांव में सोमवार रात को बोलेरो सवार बदमाशों ने धर्मराज यादव की चार बकरियां चुरा लिया। घटना का पता भोर में तब चला जब धर्मराज यादव जागे और बकरियां गायब देखीं। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले चौकिया, देवकली, अमिहित गांवों में भी पशुपालकों के घरों से बकरियां चोरी होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments