बराई गांव में बाल परिचर्चा हुई आयोजित
केराकत, जौनपुर। बराई गांव में आस्था महिला एवम बाल विकास संस्थान डोभी द्वारा संचालित बाल अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार की दोपहर बाल उपवन केंद्र के मार्शल आर्ट के बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और बाल-विवाह व सुरक्षा, सम्मान पर बाल परिचर्चा आयोजित की गयी। जिसमें बेटियों ने खुल कर अपने विचार रखे।वही संस्था के संस्थापक संतोष पाण्डेय ने कहा कि बाल विवाह हमारे समाज के लिए अभिशाप है, इसके लिए समेकित प्रयास की जरुरत है। बाल विवाह जैसे प्रथा को खत्म करने के लिए जागरूक होना आवश्यक है। बेटियों को खूब पढ़ाओ क्योंकि शिक्षा ही जागरुकता की कुंजी है। जिसके माध्यम से हमारी बेटियां हर सफलता को हासिल कर सकती हैं। इस अवसर पर खुशबु किरण सोनी, राधिका गौतम, सुधा, ज्योती, मोनिका, दिक्षा, रिचा, शांती, आर्या पांडेय, सेजल, निधी, लक्ष्मी, सोनी, प्रिया, प्रियंका, सुप्रिया के साथ तमाम बेटियां उपस्थित रही।
केराकत, जौनपुर। बराई गांव में आस्था महिला एवम बाल विकास संस्थान डोभी द्वारा संचालित बाल अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार की दोपहर बाल उपवन केंद्र के मार्शल आर्ट के बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और बाल-विवाह व सुरक्षा, सम्मान पर बाल परिचर्चा आयोजित की गयी। जिसमें बेटियों ने खुल कर अपने विचार रखे।वही संस्था के संस्थापक संतोष पाण्डेय ने कहा कि बाल विवाह हमारे समाज के लिए अभिशाप है, इसके लिए समेकित प्रयास की जरुरत है। बाल विवाह जैसे प्रथा को खत्म करने के लिए जागरूक होना आवश्यक है। बेटियों को खूब पढ़ाओ क्योंकि शिक्षा ही जागरुकता की कुंजी है। जिसके माध्यम से हमारी बेटियां हर सफलता को हासिल कर सकती हैं। इस अवसर पर खुशबु किरण सोनी, राधिका गौतम, सुधा, ज्योती, मोनिका, दिक्षा, रिचा, शांती, आर्या पांडेय, सेजल, निधी, लक्ष्मी, सोनी, प्रिया, प्रियंका, सुप्रिया के साथ तमाम बेटियां उपस्थित रही।
0 Comments