धरने पर बैठी गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी | #NayaSaveraNetwork

धरने पर बैठी गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी | #NayaSaveraNetwork

पीड़ित महिला का उपचार करते सीएचसी के डॉक्टर



 नया सवेरा नेटवर्क

पीएचसी के डॉक्टरों ने उपचार के बाद किया डिस्चार्ज

तीसरे दिन भी पीडि़ता का हाल लेने नही पहुँचा कोई अफ़सर

खेतासराय,जौनपुर। जमदहां में धोखेबाज पति से आहत धरने पर बैठी गर्भवती महिला की हालत मंगलवार को बिगड़ गई। ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी सोंधी पर भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद विवाहिता पुन: अपने ससुराल में धरने पर बैठ गई। तीसरे दिन भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा पीडि़ता को आ·ाासन देने नही पहुँचा। विवाहिता न्याय पाने के लिए अडिग है। महाराष्ट्र में 2018 में प्रेम विवाह कर शादी करने वाली सुनीता को पति मिंटू प्रजापति ने छोड़कर वहां से फ़रार हुआ तो वह .खुद ढूंढ़ते हुए यहाँ पहुँची लेकिन ससुराल वालों ने घर में घुसने नही दिया तो पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उसे प्रवेश मिला। बमुश्किल दो माह बीते होंगे कि आरोप है कि उसे ससुराल के लोगों द्वारा प्रताडि़त किया जाने लगा। क़रीब बारह दिन पहले उसे घर से निकाल दिया गया। ग्रामीणों ने उसे पनाह दिया। लगभग एक सप्ताह तक थाना और एसपी कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन उसे कोरा आ·ाासन ही हाथ लगा।  न्याय न मिलने से क्षुब्ध विवाहिता देढ़ साल की पुत्री नव्या के साथ ससुराल के चौखट पर धरने पर बैठी हुई है। धरने के दौरान तबीयत बिगड़ी तो पीएचसी सोंधी में चिकित्सकों ने उपचार किया। जरूरी दवा के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। तीसरे दिन भी प्रशासन की तरफ़ से किसी ने सुधि नही ली। उधर डीजीपी कार्यालय ने धरने को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि मामले का हल निकालने में लगे हुए है चुंकि पति मुंबई में है इस वजह से घर मे प्रवेश दिलाने में समस्या आ रही है। यदि पीडि़ता एफआईआर के लिए तहरीर देती है तो अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

Post a Comment

0 Comments