नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के बेलवा बाजार में अमृत महोत्सव आयोजन समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की भव्य झांकी और तिरंगा यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम का प्रारंभ बेलवा बाजार के दलवन्ती भवन से भारत माता के पूजन के साथ प्रारम्भ किया गया। इसके बाद डीजे पर बज रहे देशभक्ति गानों पर थिरकते हुए क्षेत्र के नौजवानो, और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा हाथ मे तिरंगा लेकर गगनभेदी नारों के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया गया। भारत माता की जय और बन्दे मातरम के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। बाजार में महिलाओं और पुरु षों ने अपने घरो से पुष्प वर्षा कर भारत माता की पूजा किया और यात्रा का दिब्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक ओमप्रकाश, ब्राह्मदेव उपाध्याय,राजकृषण शर्मा,सुसील उपाध्याय, नंदराज, संजीव गुप्ता, बिनोद जायसवाल, आनन्द पाठक, संदीप सरोज,अनुज जायसवाल,अनुप सिंह, अजीत सिंह, महेश सिंह, मयंक, अरूण सरोज, रिंकू पाठक,हरीलाल सरोज, रमेश सरोज, मनोज शाहू सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rz05PK
from NayaSabera.com
0 Comments