नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे, मुंबई महाराष्ट्र की साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने बताया कि संस्था की स्थापना 25 दिसंबर 1992 में हुई।जिसका वार्षिकोत्सव हमारी कार्यकारिणी सहित मुंबई के आसपास के सभी साहित्यकारों सहित माथेरान नेरल महाराष्ट्र में नए वर्ष के आगमन पर उस माथेरान की धरती पर मनाने जा रही है,जहां स्थापना दिवस की पावन बेला पर अनेक कार्यक्रमों को रखा जाएगा, यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा।भारतीय जन भाषा प्रचार समिति, ठाणे की कार्यकारिणी में अध्यक्ष 'रघुवंशी' रामप्यारे सिंह के अतिरिक्त कार्याध्यक्ष शिल्पा सोनटक्के,उपाध्यक्ष विनयकुमार सिंह,उपाध्यक्ष डा.प्रभा शर्मा सागर,उपाध्यक्ष नंदलाल क्षितिज,उपाध्यक्ष शिवशंकर मिश्र,सचिव अनिल कुमार राही, उपसचिव डा.वफा 'सुल्तानपुरी', उपसचिव 'नाचीज' सुशील कुमार शुक्ल नाचिज,प्रचार सचिव 'दीप' विनय शर्मा, वित्त-सचिव ओमप्रकाश सिंह,सह वित्त-सचिव रमाशंकर यादव,प्रमुख सलाहकार भुवनेंद्र सिंह बिष्ट, तिलकराज खुराना,संजय द्विवेदी,नरेन्द्र सिंह'गहरवार',एन बी सिंह'नादान' एवं ऐड.अनिल शर्मा(विधि) की उपस्थिति में निर्णय लिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3c7R7zW
from NayaSabera.com
0 Comments